JAC Board 10th Science MCQ Question Answer: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important Question Answer) दिया गया है, जो कि हर वर्ष परीक्षा में पूछा जाता है। जैक बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा (JAC Board Class 9th Exam) 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 30 बहुविकल्पीय आधारित प्रश्न (MCQ Type Question Answer) पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य है प्रत्येक प्रश्न 1-1 अंक की होगा।
इस लेख में कक्षा 10वीं के विज्ञान विषय के 30 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important Question Answer) दिए गए हैं। जो कि हर वर्ष परीक्षा में पूछे जाते हैं। परीक्षार्थी अपना बेहतर प्रदर्शन के लिए यहां से तैयारी कर सकते हैं और इसका PDF Download करने के लिए इस आर्टिकल के नीचे Direct Link दिया गया है।

निम्नांकित प्रश्नों के सही विकल्प को चुनें-
1 दाढ़ी बनाने के लिए किस दर्पण का व्यवहार किया जाता है ?
(1) समतल दर्पण,
(2) उत्तल दर्पण,
(3) अवतल दर्पण,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(3)
2 प्रकाश के अपवर्तन की क्रिया में कौन-सी भौतिक राशि अपरिवर्तित रहती है ?
(1) आवृति,
(2) वेग,
(3) तरंगदैर्ध्य,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(1)
3.1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी-
(1)-1D,
(2) 1 D,
(3) 2 D,
(4) 1.5 D.
उत्तर-(2)
4. 4D क्षमता वाले अवतल लेंस की फोकस दूरी होगी-
(1) 20 cm,
(2) 25 cm,
(3) 30 cm,
(4) 40 cm.
उत्तर-(2)
5.वाहनों के अग्रदीपों में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
(1) अवतल दर्पण,
(2) उत्तल दर्पण,
(3) समतल दर्पण,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(1)
6. मानव नेत्र के जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनता है वह है-
(1) कॉर्निया,
(2) परितारिका,
(3) पुतली,
(4) दृष्टिपटल।
उत्तर-(4)
7. सामान्य नेत्र का दूर बिन्दु क्या है ?
(1) 20 cm,
(2) 25 cm,
(3) 100 cm,
(4) अनंत ।
उत्तर-(4)
8. नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को कौन नियंत्रित करती है ?
(1) दृष्टि पटल,
(2) स्वच्छ मंडल,
(3) परितारिका,
(4) पुतली।
उत्तर-(4)
9. मानव नेत्र में प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होती है ?
(1) सीधा, आभासी,
(3) सीधा, वास्तविक,
(2) उल्टा, आभासी,
(4) उल्टा, वास्तविक ।
उत्तर-(4)
10. 1 kWh निम्न में से किसकी इकाई है ?
(1) शक्ति,
(3) बल,
(2) ऊर्जा,
(4) विद्युत धारा।
उत्तर-(2)
11. कूलम्ब किसका SI मात्रक है ?
(1) विद्युत आवेश,
(2) विद्युत धारा,
(3) विभवांतर,
(4) प्रतिरोध।
उत्तर-(1)
12. विद्युत मोटर एक युक्ति है जो परिवर्तित करती है-
(1) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में,
(2) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में,
(3) रसायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में,
(4) विद्युत ऊर्जा को रसायनिक ऊर्जा में।
उत्तर-(2)
13. जल का विद्युत अपघटन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(1) संयोजन अभिक्रिया,
(2) वियोजन अभिक्रिया,
(3) विस्थापन अभिक्रिया,
(4) द्विविस्थापन अभिक्रिया।
उत्तर-(2)
14. दिए हुए अभिक्रिया में किस पदार्थ का उपचयन हो रहा है-
CuO + H2- Cu + H2O
(1) CuO
(2) 02
(3) Cu
(4) H2.
उत्तर-(4)
15. इमली में कौन-सा अम्ल होता है ?
(1) सिट्रिक अम्ल,
(2) टार्टरिक अम्ल,
(3) ऑक्सैलिक अम्ल,
(4) लैक्टिक अम्ल ।
उत्तर-(2)
16. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में होता है ?
(1) सोडियम,
(3) ब्रोमीन,
(2) पारा,
(4) क्लोरीन।
उत्तर-(3)
17. निम्नांकित में से किस पदार्थ का उपयोग अग्निशामक बनाने में किया जाता है ?
(1) सोडियम कार्बोनेट,
(2) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट,
(3) सोडियम क्लोराइड,
(4) सोडियम हाइड्रोक्साइड।
उत्तर-(2)
18. आधुनिक आवर्त सारणी किस आधार पर बना है ?
(1) परमाणु संख्या,
(2) परमाणु द्रव्यमान,
(3) परमाणु की संरचना,
(4) परमाणु का आकार।
उत्तर-(1)
19. निम्नांकित में से कौन धातु सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?
(1) पोटैशियम,
(2) सोडियम,
(3) ऐलुमिनियम,
(4) कैल्सियम ।
उत्तर-(1)
20. पृथ्वी की भूपर्पटी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले तत्व या यौगिक को क्या कहते हैं ?
(1) अयस्क,
(2) खनिज,
(3) गैंग,
(4) धातुकर्म।
उत्तर-(2)
21. प्रोपेनॉल में कौन अभिक्रियाशील समूह मौजूद है ?
(1) अल्कोहल,
(2) एल्डिहाइड,
(3) कीटोन,
(4) कार्बनिक अम्ल ।
उत्तर-(1)
Important Links
JAC 10th Hindi MCQ Question Answer![]() | Download |
JAC 10th 12th Model Paper 2025 ![]() | Download |
JAC 10th 12th Question Bank 2025 ![]() | Download |
Official Website | Click Here |
Home | Click Here |