Maiya Samman Yojana: मैइया सम्मान योजना होगा बंद, अब किसी को भी नहीं मिलेगा ₹2500 जाने क्या है कारण

Maiya Samman Yojana: आपको बता दे झारखंड मुख्यमंत्री मैइया सम्मान योजना की शुरुआत अगस्त 2024 में की गई थी। इस योजना के तहत सभी 18 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को एक ₹1000 प्रति माह दिया जा रहा है बाद में इसे हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही अब सभी महिलाओं को दिसंबर से ₹2500 दिया जाएगा अगर आप सभी महिलाओं का अभी तक चौथ किस्त नहीं आया है, तो चौथी और पांचवी किस्त भी दिसंबर में जारी कर दी जाएगी। मैइया सम्मान योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए vidyastudy.in पर जाकर मैया समान योजना सर्च करें और अधिक जानकारी प्राप्त करें और हमारे टेलीग्राम से जुड़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Maiya Samman Yojana

मैइया सम्मान योजना: Overview

योजना का नाममैइया सम्मान योजना
आर्टिकलमैइया सम्मान योजना होगा बंद
आरंभ की गईमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा
संबंधित विभागमहिला एवं बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
राज्यझारखंड
वर्ष2024
लाभ2500/ महीना
लाभार्थियों की संख्या45 लाख
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटhttps://mmmsy.jharkhand.gov.in/
WhatsApp GroupJoin US
TelegramJoin US

मैइया सम्मान योजना इस कारण हो सकता है बंद

मंईयां सम्मान योजना’ की समीक्षा करायेगी. इसके लिए उच्चस्तरीय अंतरविभागीय समिति गठित की जायेगी. समिति में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अलावा सामाजिक क्षेत्र व राजस्व प्राप्ति से जुड़े विभागों को शामिल किया जायेगा, समिति योजना से संबंधित गुण-दोष व वित्तीय प्रावधान का सुझाव देगी. उच्चस्तरीय समिति सुझावों की समीक्षा कर प्राप्त फलाफल के अनुरूप योजना का कार्यावयन सुनिश्चित करायेगी।

समिति की अनुशंसा के आलोक में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इससे संबंधित संकल्प जारी किया है. कहा है कि मंईयां सम्मान योजना का वित्तीय आकार बढ़ाये जाने के पहले इसके लिए पर्याप्त बजटीय प्रावधान व्यवस्था की समीक्षा जरूरी है. उसके बाद ही इस पर विचार करना उचित प्रतीत होता है. सरकार द्वारा संचालित अन्य समानांतर सब्सिडी आधारित योजनाओं की समरूप योजना का औचित्य स्थापित करते हुए इसमें अन्य विभागों से पुनर्विनियोग करने की आवश्यकता है।

मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ा कर 2500 रुपये प्रतिमाह करने से वर्तमान वित्तीय भार 6,000 करोड़ के अलावा लगभग 9000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

Leave a Comment